नयी दिल्ली. युवा निशानेबाज मनु भाकर को विश्वास नहीं हो रहा है कि वह विश्व कप जैसी प्रतियोगिता में दो दिन के अंदर दो स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। इस सोलह वर्षीय निशानेबाज ने मैक्सिको के गुआडलाजारा में सत्र के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले कल उन्होंने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में सोने का तमगा जीता था। ओमप्रकाश मिथरवाल के साथ दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम खिताब जीतने वाली मनु ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सीनियर विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहूंगी।’’
एक ऐसी खिलाड़ी ने जिसने केवल दो साल पहले निशानेबाजी को अपनाया हो उसका एक शीर्ष प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतना वास्तव में बड़ी उपलब्धि है।मनु ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत स्पर्धा में थोड़ी नर्वस थी। मैंने कल 17वें शाट में 8.4 और 19वें में 8.1 अंक बनाये। मैं सहज नहीं थी लेकिन वापसी करने में सफल रही।’’ उन्होंने अंतिम शाट में 10.6 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली इस पिस्टल निशानेबाज की निगाहें अब सिडनी में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और अगले महीने के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों पर टिकी है। मनु ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर सीनियर विश्व कप में अपने प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं और अब मेरी निगाहें आगामी टूर्नामेंट पर टिकी हैं। हमेशा की तरह मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और अपने देश के लिये पदक जीतने की कोशिश करूंगी।’’