Patyam Vijay Shekhar Sharma

नयी दिल्ली. मोबाइल वॉलेट पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा(39) सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति हैं जबकि एल्केम लैबोरेटरीज के सेवामुक्त चेयरमैन संप्रदा सिंह( 92) सबसे बुजुर्ग भारतीय अरबपति हैं। फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की 2018 की सूची में 1.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शर्मा को 1,394 वें पायदान पर रखा है। शर्मा40 साल से कम उम्र के एकमात्र भारतीय अरबपति हैं।शर्मा ने2011 में मोबाइल वॉलेट पेटीएम की स्थापना की थी। इसके साथ ही ई- कॉमर्स कारोबार पेटीएम मॉल और पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी खड़ा किया।

फोर्ब्स ने कहा, ” नोटबंदी के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक पेटीएम के25 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं और इस मंच पर प्रतिदिन70 लाख लेनदेन होते हैं। शर्मा के पास पेटीएम में16 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य9.4 अरब डॉलर है।

इस बीच, एल्केम लैबोरेटरीज के सेवामुक्त चेयरमैन संप्रदा सिंह सबसे बुजुर्ग भारतीय उद्योगपति हैं।1.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ उन्हें सूची में1,867 स्थान मिला है।सिंह ने एल्केम की स्थापना45 साल पहले ही थी। खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले वह एक दवा की दुकान पर काम करते थे।

LEAVE A REPLY