कोलकाता. जादवपुर क्षेत्र में आज रात साम्यवादी नेता व्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की कोशिश को लेकर माकपा और आरएसएस समर्थित संगठनों से कथित तौर पर ताल्लुक रखने वाले दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरएसएस समर्थित संगठनों के लोगों ने जादवपुर8 बी बस स्टैंड के पास स्थित लेनिन की मूर्ति को कथित तौर पर तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद दोनों समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई।कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में दो भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।