kalayugee
murder

बांदा. चित्रकूट जिले में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चकला गुरूबाबा गांव में कथित रूप से अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और दो बच्चियों की हत्या कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने आज बताया कि चकला गुरुबाबा गांव में कल तड़के अजीत रैदास ने कथित रूप से अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी मैना :32: की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। उसके बाद उसने उसी चाकू से बेटी नंदिनी :8: और पिंकी :6: की भी हत्या कर दी।

सिंह ने बताया कि रैदास ने बाबा के साथ सो रहे इकलौते बेटे अंकित को भी मारने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका।उन्होंने बताया कि रैदास इसके बाद आत्महत्या के इरादे से रेल पटरी पर जाकर लेट गया लेकिन गांव वालों के वहां पहुंचने पर भाग खड़ा हुआ।सिंह ने बताया कि रैदास ने बाद में शिवरामपुर पुलिस चौकी पर आत्मसमर्पण कर दिया।

LEAVE A REPLY