जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने भी एक सैशन में अपने और पिता के बारे में बिंदास तरीके से बात की। तमिलनाडु के हॉट इश्यू जलीकट्टू को समर्थन देते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे तमिल होने और वहां की परंपराओं पर गर्व है। इस आयोजन पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। इस मसले पर मेरा पूरा समर्थन है। अपने तलाक के लिए भी चर्चा में रही ऐश्यर्वा ने अपने पति धनुष के बारे में कहा कि उसे मैंने नहीं मेरे माता-पिता ने चुना था। उसे सोचने का भी मौका नहीं मिला था। सगाई के दूसरे दिन ही उसकी शादी हो गई। पिता रजनीकांत के लव मैरिज करने और फिर उनके कंजर्वेटिव होने के सवाल पर ऐश्वर्या ने कहा कि पिताजी के दादा-दादी कंजर्वेटिव नहीं थे। उनकी लव मैरिज हो गई। उनकी बुक एन एप्पल बॉक्स में स्टार किड्स की कहानी है। इसमें बताया कि स्टार किड्स भी आम लोगों की तरह ही जीवन जीते हैं। उसका बचपन भी सामान्य बच्चों की तरह रहा है। बाजार से सब्जी लाने, घूमने-फिरने और शिक्षा सब सामान्य बच्चों की तर्ज पर था। ऐश्वर्या ने कहा कि वह अपनी मां के पास ज्यादा रहीं और उनसे ज्यादा लगाव रहा है। पिता रजनीकांत रिलीजियस नहीं बल्कि आध्यात्मिक हैं। वे शाकाहारी हैं और साधारण पहनावे में भी किसी भी बड़े कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं। यहीं उनकी ताकत है। उन्होंने दुख जताया कि सोशल मीडिया स्टार व उनके किड्स के निजी जीवन में ताक-झांक करता है जो गलत है। वह अपने बच्चों को सोशल मीडिया, फि ल्म और कैमरे से दूर रखती है। वह कहती हैं कि जब तक बच्चों को इसकी समझ नहीं हो जाती, तब तक उन्हें इससे दूर रखूंगी।

LEAVE A REPLY