football-Bengaluru FC-AFC Cup Final
football-Bengaluru FC-AFC Cup Final

मैड्रिड, दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेस्सी और पाको एलकासेर के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने ला लाीगा फुटबाल मुकाबले में एथलेटिक्स बिलबाओ को2-0 से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर11 अंकों की बढ़त कायम कर ली।

ला लीगा के एक अन्य मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चार गोल के दम पर गत चैम्पियन रियाल मैड्रिड ने गिरोना को6-3 से मात देकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। हालांकि टीम बार्सिलोना से15 अंक पीछे है। ला लीगा के13 मैचों में रोनाल्डो के गोल की संख्या21 हो गयी जबकि मेस्सी के नाम इस सत्रमें 25 गोल दर्ज हैं। बार्सिलोना की टीम ला लीगा में पिछले36 मैचों से अपराजेय रही है। इससे पहले रियाल सोसियाद1979 और1980 के बीच लगातार38 मैचों तक अपराजेय रही थी।

LEAVE A REPLY