हैदराबाद, हैदराबाद पुलिस ने श्रीलंका में संपन्न हुई त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला सहित अन्य टूर्नामेंट में संगठित क्रिकेट सट्टेबाजीकरने में कथित तौर पर शामिल चार लोगों को कल गिरफ्तार किया। पुलिसविज्ञप्ति के अनुसार हैदराबाद उत्तर क्षेत्र के पुलिस आयुक्त के टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कल अबिड्स और कुलसुमपुरा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले अलग- अलग परिसरों में छापा मारा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां श्रीलंका टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला से संबंधित कथित सट्टेबाजी चल रही थी। विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस ने वहां से7.72 लाख रुपये नकदी, दो टेलीविजन सेट, दो सेट टॉप बॉक्स, दस मोबाइल फोन और एक कैलकुलेटर बरामद किया।