चेन्नई, मद्रास उच्च न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की ओर से दायर एक याचिका पर आज अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। कार्ति ने अर्जी में आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई की ओर से अपने खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को चुनौती दी है।
मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोस की पीठ ने आदेश सुरक्षित रख लिया। उन्होंने यह नहीं बताया कि आदेश किस तारीख को पारित किया जाएगा।