India told Pak: support of Pakistani army to terrorism is unacceptable

मुंबई, महाराष्ट्र केआतंकवाद निरोधक दस्ते की पुणे इकाई ने आज बांग्लादेश के आतंकवादी समूह अंसारूल्ला बांग्ला के दो आतंकियों कोपनाह देने के मामले में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया ।

आतंकवाद निरोधक दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक को ठाणे जिले के अंबरनाथ से जबकि दूसरे को रायगढ जिले के महाद से गिरफ्तार किया गया है । अधिकारी ने हालांकि उन दोनों के नाम का खुलासा नहीं किया ।

LEAVE A REPLY