जयपुर, राजस्थान के अलवर स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य में आज एक नर बाघ एसटी 11 की तारों में उलझ जाने से मौत हो गयी। सरिस्का के क्षेत्र निदेशक गोविन्द एस भारद्वाज ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरिस्का के इंदोक के पास एस टी 11 नामक नर बाघ की तारों में उलझने से मौत हो गयी। बाघ की आयु चार वर्ष थी।
उन्होंने बताया कि एक खेत में नीलगायों से फसल को बचाने के लिए लगाए गए तार में एसटी 11 फंस गया। तारों में फंस जाने के बाद बाघ भागा। इससे कुछ दूरी पर जाने के बाद तार बाघ के गले में फंस गया और उसकी मौत हो गयी ।अधिकारी ने बताया कि बाघ के शव को सुरक्षित रखा गया है और कल मेडिकल टीम उसका पोस्टमार्टम करेगी। वन अधिकारी के अनुसार एसटी 11 स्वस्थ्य बाघ था । उन्होंने बताया कि अब सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या घटकर तेरह रह गयी है ।