हिसार, हिसार- सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक कारदुर्घटना में उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। कार का टायर फट जानेके बाद वह एक एक डिवाइडर और फिर एक बस से टकरागई पुलिस ने यह जानकारी दी । पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पीड़ित कठ मंडी फतेहाबाद के रहने वाले थे औरवे एक व्यक्ति ओमप्रकाश (62) को दिल का दौरा पड़ने के बाद हिसारले जा रहे थे। ओम प्रकाश को फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल से हिसार रेफर किया गया था।
पुलिस ने बताया कि जब वे रास्ते मेंही थे, कार का टायर फट गया और चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया।कार एक डिवाइडर से टकरा गयी और फिर विपरीत दिशा से आ रही हरियाणा रोडवेज की एक बस से जा टकरायी। पुलिस ने बताया कि पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि चार पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे जबकि एक अन्य पड़ोसी था। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे जाने वालों मेंओम प्रकाश के अलावा उनका बेटा प्रवीण(32) और राधे श्याम(28), भाई रघुबीर(55) और उसका पड़ोसी विकास(19) शामिल था।