मुंबई, ( भाषा) शिवसेना ने आज भाजपा से कहा कि वह महाराष्ट्र सचिवालय से ऐसे नौकरशाहों को‘‘ निडर’’ होकर हटाए जो परियोजनाओं पर अमल में देरी करते हैं और विकास को बाधित करते हैं।केंद्र एवं महाराष्ट्र की सत्ता में भाजपा की साझेदार शिवसेना ने यह भी कहा कि किसी योजना के क्रियान्वयन के मुद्दे पर जब वह सरकार की खिंचाई करती है तो इस आलोचना के पीछे के आक्रोश को समझना चाहिए।शिवसेना ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब एक दिन पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विकास में रोड़े अटकाने वाली‘‘ नकारात्मक मानसिकता’’ के लिए राज्य की नौकरशाही को आड़े हाथ लिया।गडकरी ने कल नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में यह बात कही थी।

LEAVE A REPLY