अंबाला,  चलती अकाल तख्त सुपर फास्ट ट्रेन में आज एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पटना की रहने वाली प्रिया वर्मा अपने पति के साथ अकाल तख्त सुपर फास्ट ट्रेन से लुधियाना जा रही थी।
उन्होंने बताया कि जब ट्रेन रूढ़की के समीप पहुंची तब महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और कुछ महिला यात्रियों की मदद से उसने, ट्रेन में ही एक बच्ची को जन्म दिया।जब ट्रेन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पहुंची तब प्रिया के पति ने रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें नवजात शिशु की गंभीर हालत के बारे में बताया।

स्टेशन अधीक्षक ने महिला और बच्ची को एक स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजने का प्रबंध किया।बच्ची की देखभाल करने वाले, सरकारी अस्पताल के डॉ सतीश कुमार ने बताया कि बच्ची का वजन सामान्य से कम है और उसे चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY