नयी दिल्ली,  भारत ने सऊदी अरब के रियाद एवं अन्य शहरों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर किये गए मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकवाद एवं हिंसा के सभी स्वरूपों से मुकाबला करने का संकल्प दोहराया ।
सऊदी अरब प्रशासन के अनुसार, रविवार को ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों ने यमन से सात मिसाइलें दागीं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम सऊदी अरब में रियाद समेत अन्य शहरों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर किये गए मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम बिगड़ती स्थिति से काफी चिंतित हैं जिससे निर्दोष लोगों की जान खतरे में पड़ती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम आतंकवाद और हिंसा के सभी स्वरूपों से लड़ने का संकल्प व्यक्त करते हैं । ’’ उल्लेखनीय है कि कल सऊदी गठबंधन बलों के प्रवक्ता ने कहा था कि मिसाइल से राजधानी रियाद समेत चार स्थानों को निशाना बनाया गया ।

LEAVE A REPLY