बार्सीलोना, आज बार्सीलोना के साथ ट्रेनिंग पर लौटे जिससे रोमा के खिलाफ चैंपियन्स लीग मैच से पहले टीम को मजबूती मिलेगी। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मेस्सी पिछले हफ्ते अर्जेन्टीना के दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाए थे।
उन्होंने हालांकि इटली पर पिछले शुक्रवार को 2-0 की जीत और मंगलवार को स्पेन के खिलाफ 1-6 की शर्मनाक हार के बीच ट्रेनिंग की थी। बार्सीलोना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘मेस्सी ने ीम के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया।’’