बेंगलुरु। आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर्नाटक में की है। विभाग ने कर्नाटक सरकार के एक मंत्री और कांग्रेस की एक महिला नेता के घर पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की अघोषित सम्पत्ति मिलने का दावा किया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक डेढ़ सौ करोड़ की अघोषित सम्पत्ति पाई गई है। वहीं 41 लाख रुपए नकद भी मिले हैं। इसके अलावा 12 किलो सोना व दूसरे जेवरात भी विभाग ने जब्त किए हैं। विभाग ने मंत्री रमेश एल.जारकीहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के घरों पर बेनामी सम्पत्ति की सूचना मिली थी, जिस पर विभाग ने छापेमारी करके बड़ी मात्रा में नकदी, जेवरात और प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। उधर, छापों के बाद मंत्री जारकीहोली का आरोप है कि राजनीतिक साजिश के तहत छापे मारे गए हैं। मेरे पास कोई गलत सम्पत्ति नहीं है।