नयी दिल्ली, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण( एनएचएआई) ने आज कहा कि उसने वित्त वर्ष2017-18 में करीब7,400 किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण के लिए1,22,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के ठेके दिये हैं। एनएचएआई ने बयान में कहा, ‘‘ वित्त वर्ष2017-18 में एनएचएआई ने7,400 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के लिए1,22,000 करोड़ रुपये की150 परियोजनाओं के ठेके दिये हैं। पिछले पांच साल में एनएचएआई ने औसत2,860 किलोमीटर राजमार्ग के लिए जबकि पिछले वित्त वर्ष में4,335 किलोमीटर राजमार्ग के ठेके दियेगये थे।’’ उसने कहा, ‘‘ एनएचएआई ने1995 में गठन के बाद से लंबाई के हिसाब से वित्त वर्ष2017-18 में रिकॉर्ड सर्वाधिक ठेके दिये हैं।’’ प्राधिकरण ने कहा कि कुल परियोजनाओं में43 हजार करोड़ रुपये के3,791 किलोमीटर के ठेके आभियांत्रिकी, खरीद एवं निर्माण( ईपीसी) आधार पर दिये गये हैं। इनके अलावा76,500 करोड़ रुपये के3,396 किलोमीटर के ठेके हाइब्रिड एन्युटी मोड के आधार पर और2,500 करोड़ रुपये के209 किलोमीटर के ठेके टोलवसूली के आधार पर दिये गये हैं।’’

इन परियोजनाओं में राजस्थान में1,234 किलोमीटर, महाराष्ट्र में739 किलोमीटर, ओडिशा में747 किलोमीटर, उत्तर प्रदेश में725 किलोमीटर, तमिलनाडु में511 किलोमीटर, आंध्र प्रदेश में504 किलोमीटर, कर्नाटक में468 किलोमीटर, गुजरात में449 किलोमीटर, मध्य प्रदेश में389 किलोमीटर, हरियाणा में331 किलोमीटर, बिहार में232 किलोमीटर, झारखंड में201 किलोमीटर, तेलंगाना में189 किलोमीटर, पश्चिम बंगाल में126 किलोमीटर, पंजाब में120 किलोमीटर एवं जम्मू कश्मीर तथा अन्य राज्यों में100 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण शामिल है।

LEAVE A REPLY