????????????????????????????????????

जयपुर। प्लेनेट शिल्प एंटरटेनमेंट की ओर से अपनी 10वीं सालगिरह पूरी होने पर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के टीचर्स के लिए गुरुज टैलेंट हंट होगा। करीब 16 कैटेगेरीज में होने वाली प्रतियोगिताओं में सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, पॉएट्री, टेबिल टेनिस, एक्टिंग समेत कई अन्य स्पधाएं खास होंगी, जिसमें टीचर्स अपने टैलेंट का दमखम दिखा सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए 15 अप्रेल से पंजीकरण कार्य शुरू होगा।

प्लेनेट शिल्प एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर शिल्पा जैन ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद टीचर्स का सम्मान करने समेत उनके टैलेंट को मंच तक लाना है, ताकि टीचर्स डे के मौके पर आगामी 8 सितम्बर को शहर में होने वाले मेगा शो में उन्हें सम्मानित कर सकें। इससे छात्र-छात्राओं को भी अपने गुरुओं के छिपे टैलेंट से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इससे टीचर्स व विद्यार्थियों के बीच बेहतर सामंजस्य होने में मदद मिलेगी। डायरेक्टर जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है जिसमें मनोज गुप्ता, गोपाल शर्मा, प्रो.डॉ.मानचंद खंडेला, रेनु जैन, साहिल जैन, राहुल जैन और अभिषेक जैन आदि विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY