जयपुरए| सात दिन से चल रही उबर और ओला ड्राइवर्स की हड़ताल वापिस ले ली गयी है। पीपल्स ग्रीन पार्टी की ट्रेड यूनियन ने मुख्यमंत्री कार्यालय और श्रम मंत्री के दिये गए आश्वासन और सहयोगात्मक रुख को देखते हुए यह निर्णय लिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ तन्मय ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा परिवहन आयुक्त को दिए निर्देश पर हुई कार्यवाही आशाजनक दिखाई दे रही है आयुक्त महोदय ने दस में से पांच मांगे मनवाने का भरोसा दिया है। इसी प्रकार राज्य के श्रम मंत्री ने हड़ताली ड्राइवर प्रतिनिधियों को पड़ताल और कार्यवाही का भरोसा दिया है तथा श्रम मंत्री के निर्देश पर विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गयी है। ऐसे में व्यापक दृष्टिकोण को देखते हुए यह हड़ताल वापिस ली जा रही है।
साथ ही ट्रेड यूनियन ने चेतावनी दी कि एक माह में यदि संतोषजनक कार्यवाही नही हुई तो फिर से ड्राइवर हड़ताल पर उतर आएंगे। उल्लेखनीय है कि अपनी दस मांगो को लेकर राज्य के 25000 ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे। यह हड़ताल पूर्ण अहिंसक रही एवम देश मे अबतक हुई उबर ओला हड़ताल में सर्वाधिक समय तक चली। डॉ तन्मय ने प्रशासन से भी अपील की है कि ड्राइवर भाइयों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए ताकि कोई गलत तत्व इसका ग़लत फायदा नही उठा सकें।