श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 2 विदेशी आतंकवादियों सहित 3 आतंकवादियों को मार गिराया। यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। पुलिस ने बताया कि गंदरबल के हदूरा गांव में छह घंटे से अधिक समय तक चली गोलीबारी में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ। हदूरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर जब सुरक्षाबलों को मिली तो इलाके को घेर लिया गया। इस पर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में इन्हें ढेर कर दिया गया। इसके अलावा राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश करते आतंकियों के खिलाफ अभियान में भी एक आतंकी को मारा गिराया गया। रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि घटना सुंदरबनी सेक्टर में हुई। जहां सीमा पर तैनात जवानों ने आतंकवादियों की हलचल देखी। इस पर जवानों ने घुसपैठ करते आतंकियों पर हमला कर दिया। दोनों ओर से चली गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। जबकि शेष वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए। जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकवादी के पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY