चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि सांवलियाजी मंदिर के आस-पास लैंड कन्वर्जन पर लगी रोक हटेगी। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को कन्वर्जन पर रोक हटाने के निर्देश दिए कि तीर्थ स्थल के विकास की सम्भावित पेरीफेरी एवं मंदिर की आवश्यक जमीन को छोड़कर शेष जमीन पर से कन्वर्जन की रोक हटाने की कार्रवाई शीघ्र की जाए। राजे चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा में कपासन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांवलियाजी मंदिर के आस-पास लैंड कन्वर्जन की रोक को हटाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि बेटियां पढ़-लिख कर सक्षम बनेंगी तो वे अपनी किस्मत खुद लिखेंगी।
उन्हें अपना कॅरिअर बनाने के लिए किसी दूसरे पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना में बेटियों के लिए इसीलिए चरणबद्ध रूप से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। उन्होंने योजनाओं का फीडबैक जनसंवाद में आए आमजन से लिया। राजश्री योजना की लाभार्थी बालिकाओं की माताओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया और कहा कि वे योजना के तहत के मिलने वाला पैसा अपनी बेटियों की पढ़ाई में लगाएंगी। भामाशाह योजना के लाभार्थियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गम्भीर हृदय रोग से ग्रसित ऐसे नवजातों को अब निःशुल्क और तुरन्त ईलाज मिलेगा जिनके परिवार की आय 2.5 लाख रूपये से कम है। राजे ने बताया कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर शनिवार को ही इस योजना की घोषणा की गई है। जिसका लाभ गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि योजना के तहत मिले निःशुल्क ईलाज के बाद उन्हें एक नया जीवन मिला है। कमलेश जायसवाल और प्रकाश भील ने बताया कि उनके दिल में छेद था और थोड़ा सा चलने पर सांस फूलने लगती थी। इस योजना में उनका निःशुल्क आॅपरेशन और ईलाज हुआ और आज वे आराम से भाग-दौड़ कर सकते हैं। इसी तरह मोहम्मद साहिल और अंजलि ने बताया कि पैर मुड़े हुए होने से चलने में परेशानी थी। अब आॅपरेशन के बाद वे आसानी से चल फिर सकते हैं।
राजे ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से पूछा कि सरकारी योजनाओं का पैसा आपके अकाउंट में सीधा आता है या नहीं। इस पर राजश्री योजना की लाभार्थी बालिका शिवन्या की मां श्रीमती तारा ने बताया कि योजना की दूसरी किस्त सीधे उनके बैंक अकाउंट में आई और इसका मैसेज भी मोबाइल पर मिला था। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि वे अब लकड़ी का चूल्हा नहीं जलाती और धूएं से आखें भी नहीं जलती। जन संवाद के दौरान जब राजकीय महाविद्यालय कपासन के छात्रों ने नवनिर्मित भवन की छत टपकने की शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने इसे गम्भीरता से लिया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशाषी अभियंताओं से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल किए। उन्होंने जिला कलक्टर श्री इंद्रजीत सिंह को निर्देशित किया कि एक माह में निर्माण की थर्ड पार्टी से जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
राजे ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 1 मई से शुरू होने वाली राजस्व लोक अदालतों में पुराने केसेज के निस्तारण पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार अभी से इसकी व्यवस्थित कार्ययोजना बनाएं और पुराने प्रकरणों के फैसले करें।
मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे के पहले दिन भादसोड़ा में जनसंवाद से पहले विधानसभा क्षेत्र कपासन की मेधावी छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए। उन्होंने पांच छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। छात्राओं के साथ संवाद के दौरान श्रीमती राजे ने उन्हें मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व उपकरण, निर्माण श्रमिकों के मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रूपए के चैक, शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए 43 हजार रूपए एवं शुभशक्ति योजना में 55 हजार रूपए के चैक भी वितरित किए।
राजे ने श्री सांवलिया धाम एवं श्री कृष्ण सुदामा निकुंज एवं अपना बाजार का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर सांसद श्री सीपी जोशी, विधायक श्री अर्जुनलाल जीनगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, चित्तौड़गढ़ के जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।