Landmark project of Rajasthan river
Rajasthan, river, Chief Minister

-47 किलोमीटर के खातेदारी रिकॉर्ड पेश करने के हाईकोर्ट के आदेश, चार गांवों का रिकॉर्ड आज पेश किया
जयपुर। द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट मामले में राज्य सरकार ने आज शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में जवाब पेश किया। सरकार ने द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट से जुड़े चार गांवों का रिकॉर्ड शुक्रवार को पेश किया गया है। सरकार ने द्रव्यवती नदी के उदगम स्थल गांव किशनबाग, नायला बाग, बीड पापड़, जैसला के खातेदारी रिकॉर्ड पेश किए हैं।

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के बहाव और उससे सटी वाटरबॉडी की जमीनों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पी.एन.मैंदोला की पीआईएल की सुनवाई के दौरान सरकार ने सीजेआई प्रदीप नान्द्रजोग और न्यायाधीश जी.आर.मूलचंदानी की खण्डपीठ ने चार गांवों की खातेदारी रिपोर्ट पेश की। मैंदोला ने द्रव्यवती नदी के बहाव मार्ग में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर याचिका दायर कर रखी है। इस याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने प्रोजेक्ट के 47 किलोमीटर लम्बे बहाव मार्ग से जुड़ी खातेदारी भूमि का रिकॉर्ड मांगा। हाईकोर्ट ने यह रिकॉर्ड पेश करने को कहा तो सरकार ने दो-दो किलोमीटर की रिपोर्ट पेश की।

जिस पर याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह रिकॉर्ड पेश करने से काफी समय लगेगा। सरकार रिकॉर्ड पेश नहीं करके मामले को लटकाना चाहती है। जब प्रोजेक्ट बन गया और काम भी शुरु हो गया है तो इसका पूरा खातेदारी रिकॉर्ड भी तैयार किया गया है। ऐसे में 1955 से पहले के खातेदारी अधिकार के रिकॉर्ड तलब किया जाए। सुनवाई के बाद खण्डपीठ ने 47 किलोमीटर का खातेदारी रिकॉर्ड एक साथ पेश करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई सोलह जुलाई को होगी।

LEAVE A REPLY