तीसरी बार बेचने की कोशिश की और बच्चे से अलग किया तो पहुंची थाने, बताई आपबीती
जयपुर। पैसों की खातिर मानवीय रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है। पैसों का लालची पति अपनी ही पत्नी को बार-बार बेचता रहा और वह अपनी आबरु बचाती रही। हर बार उसे पति बेचने की फिराक में रहा। यहीं नहीं उसके बच्चे को उससे अलग कर दिया। पति की इस प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए ना केवल पुलिस में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है, बल्कि उसे खरीदने वाले लोगों पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। साथ ही पुलिस से उसका बच्चा दिलवाने की गुहार की है।
यह मामला बारां का है, जहां सीमा (बदला हुआ नाम) ने अपने लालची पति की प्रताड़ना के बारे में बारां पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस भी उसकी शिकायत सुनकर एक बार तो दंग रह गई, लेकिन सीमा की हिम्मत को देख उसने मामला दर्ज कर पति राजू की तलाश शुरु कर दी है, साथ ही उन खरीदारों की धरपकड़ करेगी, जिसे पति ने मोटी रकम लेकर उसे बेचा था।
सीमा ने पुलिस को बताया कि उसका पति बेकार और नशेड़ी है। पैसों के लालच में वह उसे दो बार बेच चुका है। एक बार 90 हजार में वह उसे बेचकर आया और फिर दूसरी बार जोधपुर के ओसियां में सवा लाख रुपए में उसे बेचा। बमुश्किल अपनी इज्जत बचाकर वह घर आती तो फिर पैसों के लालच में उसे बेचने की फिराक में लगा रहता है। पैसे आते ही वह अय्याशी में लग जाता है। तीसरी बार भी उसे बेचने की कोशिस की और उसके बच्चे को उससे अलग किया तो उसे रहा नहीं गया और उसने बारां पुलिस को शिकायत दी है।