Ashok Gehlot happily celebrated birthday, thousands of people greeted
Ashok Gehlot happily celebrated birthday, thousands of people greeted

– सुबह से शाम तक चला बधाईयों का दौर, अंधड़ में मरे लोगों व नुकसान को देखते हुए समारोह को निरस्त किया।
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और पूर्व सीएम अशोक गहलोत 68 साल के हो गए हैं। आज गुरुवार को

Ashok Gehlot happily celebrated birthday, thousands of people greeted
Ashok Gehlot happily celebrated birthday, thousands of people greeted

68वां जन्मदिन उन्होंने सादगी से मनाया। राजस्थान में बुधवार रात को आए तेज अंधड़ और बारिश से हुए नुकसान व मौतों को देखते हुए गहलोत ने आज ट्वीट करते हुए जन्म दिन समारोह निरस्त कर दिया था। हालांकि उनके जयपुर स्थित सरकारी निवास पर आए लोगों से सादगी से बधाईयां स्वीकारी।

लोगों से फूल-मालाएं, पुष्प गुच्छ स्वीकारें नहीं और ना ही मिठाईयां ग्रहण की। सूत की मालाएं ही स्वीकारी। सुबह से ही उनके आवास पर बधाईयां देने के लिए लोग आने लगे थे। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारी भी बधाईयां देने पहुंचे। हर समाज और संगठनों के पदाधिकारी उनसे मिले और जन्मदिन की बधाईयां दी। सीएम वसुंधरा राजे व दूसरे केबिनेट मंत्रियों , विधायकों व कांग्रेस नेताओं ने भी गहलोत को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर भी गहलोत को बधाईयां देते हुए पोस्ट वायरल होती रही। गहलोत के जन्मदिन पर कांग्रेस ओबीसी

Ashok Gehlot happily celebrated birthday, thousands of people greeted
Ashok Gehlot happily celebrated birthday, thousands of people greeted

प्रकोष्ठ व दूसरे संगठनों ने रक्तदान शिविर लगाए। अनाथों व बेसहारा लोगों को भोजन प्रसादी करवाई गई। प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ताओं ने जयपुर में आकर गहलोत को बधाई दी। इस दौरान जो माला व पुष्प गुच्छ व मिठाई लेकर आए, उन्हें बाहर ही रखवा ली गई। तेज अंधड़ में मरे लोगों को संवेदना जताने के लिए गहलोत की जन्मदिन समारोह निरस्त करने व फूल माला नहीं लेने की पहल की भी लोगों ने सराहना की।

LEAVE A REPLY