– ब्यूटी पैजेंट आर्चज मिसेज इंडिया सीजन-2
जयपुर। देश भर से चुने गए पार्टिसिपेंट्स महिलाओं ने आकर्षक रैम्पवॉक से डिजाइनर्स लिबासों का तिलिस्म बिखेरा। मौका था गुरुवार का ेहोटल क्लाक्र्स आमेर प्रांगण में संजोए ब्यूटी पैजेंट आर्चज मिसेज इंडिया सीजन-2 का ग्रैंड फिनाले का। हाई बीट्स म्यूजिक की ताल पर झिलमिल रोशनी के बीच तमाम पार्टिसिपेंट्स ने दमकते चेहरे और जज्बे से भरे नजाकत कदमों से प्रांगण में मौजूद दानिशी दर्शकों का दिल जीत लिया। ग्रैंड फिनाले की चमक के साथ पिछले पांच दिन से शहर में आर्चज मिसेज इंडिया सीजन-2 की चल रही विभिन्न एक्टिविटिज को विराम लग गया। शो का आकर्षण ब्यूटी एक्सपर्ट दीपाली चुघ का क्लासी और बोल्ड मैकअप रहा। दीपाली ने कॉन्टेस्ट के लिए मैकअप के न्यू लुक ट्रेन्ड्स फोकस किया।
ग्रैंड फिनाले में आर्चज मिसेज इंडिया-2018 गोल्ड, आर्चज मिसेज इंडिया-2018प्लैटिनम के अलावा फस्र्ट रनरअप, सेकंड रनरअप और थर्ड रनरअप टाइटल दिए गए। टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंंशी ने शो को होस्ट किया। शो की जूरीज में स्मृति खन्ना, रश्मि घोष, देव शर्मा, यश वडाली, सुरेन्द्रपाल सिंह और मिकू कुमार शामिल रहे। शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज में मुज्जफर नगर मूवी के एक्टर देव शर्मा भी मौजूद थे।
-फ्यूजन आउटफिट्स सराहे गए
शो में स्टूडियो यूआर हाइनेस की फैशन डिजाइनर शैली करवा-अंशिका जोधका के एथनिक-वेस्टर्न फ्यूजन कलेक्शन्स खासा पसंद किए गए। इन दोनों डिजाइनर्स ने गाउन्स, लहंगे के साथ वेस्टर्न आउटफिट्स को शोकेस किया। इन आउटफिट्स के वाइब्रेंट कलर्स का लुभावने रहे। इसके अलावा लिबासों में ही अडॉर्न जूलरी को इस कदर पिरोया गया, मानों अलग से जूलरी पहनाई गई हो। अपनी तरह की इस आकर्षक डिजाइन्स में इन डिजाइनरों की क्रिएटिविटी ने दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया। खासतौर से पार्टी और कैजुएल वियर लिबासों में राजस्थानी कल्चर का स्पर्श ने भी सम्मोहन पैदा किया। शो में डिजाइनर मिक्की जैन और और लैबल्स बाय उपासना के कलेक्शन्स भी सराहे गए।
-दीपाली चुघ का होगा बोल्ड और क्लासी मैकअप
ग्रैंड फिनाले का खास आकर्षण सीज्जलिन सीजर्स की डायरेक्टर व ब्यूटी एक्सपर्ट दीपाली चुघ का क्लासी मैकअप रहेगा। दीपाली ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट के लिए मैकअप के न्यू लुक ट्रेन्ड्स का खास ध्यान रखा है।
सुपर मॉडल्स और ऑफिशियल ट्रेनर्स ऑफ मिस फेमिना मिस इंडिया अलिसिया राउत व अंजलि राउत की मौजूदगी ग्रैंड फिनाले का खास आकर्षण का केन्द्र रही। इसके अलावा गोल्डन ग्लोरी के सीएमडी मनीष लुथरा, आर्चज मिसेज इंडिया के डायरेक्टर लवकेश धालीवाल और ऑफिशियल कोरियोग्राफर वंश जुनेजा भी मौजूद रहे।