जयपुर। सुनहरे सपने दिखाकर एवं 4 साल में राशि दुगुनी करने का झांसा देकर देश भर में 3 लाख लोगों से 16०० करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में 2 नवम्बर, 2०17 को गिरफ्तार किए गए अभियुक्त बिनय सिंह (48) निवासी शिवपुर-हावड़ा, बंगाल की जमानत अर्जी शुक्रवार को एडीजे दो जयपुर मेट्रो सुमन सहारण ने चालान के बाद केस में कोई परिवर्तन नहीं होने के आधार पर पुन: खारिज कर दी।
इस मामले में एटीएस अब तक पांच आरोपियों मनोरंज रॉय, बिनय सिंह, हरिसिंह, रघु जया सेट्टी व दीपक पुंडीर को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी राजकुमार रॉय, दीपांकर वासु, सिद्धार्थ राय, राणा सरकार, अरुप ठाकुर, राजीव पाल सहित अन्य आरोपी फरार हैं। स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर बी.एस. चौहान ने बताया कि प्रकरण में एटीएस ने 29 जनवरी को चालान तथा 13 अप्रेल को तितम्बा चार्जशीट पेश की थी। जो वर्तमान में एसीएमएम-9 कोर्ट में लम्बित है।