जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जयपुर आ रहे हैं। तेरह और चौदह मई को इनके जयपुर, अजमेर और पुष्कर जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक राष्ट्रपति भवन से इसकी पुख्ता सूचना नहीं आई है। राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद की राज्य में यह पहली यात्रा होगी।

वे जयपुर और अजमेर जाएंगे। पुष्कर जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. तेरह को जयपुर में राजभवन में रुकेंगे और अगले दिन चौदह मई को वे अजमेर में गरीब नवाज की जियारत करेंगे। उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा तैयारियों को लेकर आज शासन सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। सीएम वसुंधरा राजे ने भी राष्ट्रपति यात्रा को लेकर सीएस डी.बी.गुप्ता से चर्चा की। राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंध होने लगे है।

LEAVE A REPLY