जयपुर। सेंट जेवियर स्कूल, नेवटा में कक्षा-9 के छात्र नितांत राज लाटा को सुसाईड के लिए मजबूर करने के अपराध में 6 मई को गिरफ्तार किए गए पीटीआई जिओ वर्गीस की जमानत अर्जी बुधवार को एसीएमएम-9, जयपुर मेट्रो मुनेश चन्द यादव ने गंभीर अपराध बताते हुए खारिज कर दी।
इस संबंध में छात्र की मां प्रीती लाटा ने 2 मई को सोडाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट ने पीटीआई पर छात्र को 19 एवं 25 अप्रेल को प्रताडिèत करने का आरोप लगाया था।