जयपुर। जयपुर में गुरुवार को एक घटना ने झकझोर दिया। एक जने ने किराये से रह रही पत्नी के मकान के सामने ही आग लगा ली। हालांकि शोर-शराब सुन लोगों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक पति काफी जल गया था। उसकी सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुबह आठ बजे झालाना क्षेत्र में यह घटना हुई। गणेश नारायण स्कूटी से किराये से रह रही पत्नी के मकान के सामने पहुंचा।
वहां उसके चार बच्चे भी साथ रहते थे। उसने स्कूटी में लाए केरोसीन को खुद पर डाला और आग लगा ली। देखते ही देखते वह आग की लपटों में समा गया। पत्नी व दूसरे लोगों ने पानी व कपड़ा डालकर आग बुझाई। एम्बुलैंस से अस्पताल पहुंचाया। उसकी स्थिति गंभीर है। पुलिस उसके बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पारिवारिक विवाद में गणेश के सुसाइड करने का कदम उठाया जाना बताया जा रहा है।