save,heritage-pillars, smart city, jaipur, Save, Heritage, Committee, patrons,bharat Sharma
save,heritage-pillars, smart city, jaipur, Save, Heritage, Committee, patrons,bharat Sharma

जयपुर। परकोटे में चल रहे स्मार्ट सिटी के बेतरतीब कार्यों से जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो कि कभी भी सड़कों पर फूट सकता है। परकोटे के एक छोटे से हिस्से में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं से बिगड़ रही विरासत, पार्किंग, यातायात, प्रदूषण आदि समस्याओं से परकोटे के लोग आजिज आ चुके हैं और विरोध पर उतारू हो गए हैं। आज शाम किशनपोल बाजार में परकोटे के लोग और व्यापारी धरोहर बचाओ समिति के बैनर तले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का पुतला फूंकेंगे।

धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में मिलीभगत करके अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों द्वारा बड़ा घोटाला किया जा रहा है। परियोजना से जयपुर शहर को बर्बाद करने का षड्यंत्र के खिलाफ आज शाम 4 बजे किशनपोल बाजार में टिक्कीवालों के रास्ते के बाहर स्मार्ट सिटी परियोजना का पुतला दहन किया जाएगा। जौहरी बाजार में समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यापारियों जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया और सभी पोल पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। यह पोल शहर के जनमानस से जुड़े हुए हैं, वहीं देशी-विदेशी पर्यटक भी इन पोलों को जयपुर की पहचान समझते हैं। रक्षा सूत्र बांधने के बाद एक भी सूर्यवंशी पोल हटाया गया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

LEAVE A REPLY