pcc president, Sachin Pilot, landed, Ochhi language, Younus Khan
pcc president, Sachin Pilot, landed, Ochhi language, Younus Khan

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने कहा कि राजस्थान में विपक्षी कांग्रेस पार्टी के पास अब किसी प्रकार का मुद्दा नहीं बचा है, तो वह अब ओछी भाषा पर उतर रहे है। अन्य दलों एवं नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के अन्दरूनी मामलों में दखल देने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा केन्द्र द्वारा जल्द घोषित कर दी जाएगी।

यूनुस खान ने भाजपा मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि सीएम वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर है। कई विभागों में ऐतिहासिक योजनाओं का लोकार्पण किया है, जिसे कांग्रेस झूठला नहीं सकती। पीसीसी चीफ सचिन पायलट को राज्य सरकार के खिलाफ मुद्दे नहीं सूझ रहे है, इसलिए वे ओछी राजनीति पर उतर रहे है और अनर्गल शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। पायलट को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए। खान ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास के विजन के कारण ही नया राजस्थान बनने की दिशा में चल पड़ा है। प्रदेश में करीबन 50 हजार किलोमीटर से भी अधिक नई सड़कों का निर्माण हुआ है, 35 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों का नवीनीकरण हुआ है। विद्युतीकरण, किसानों के लिए, छात्र-युवा एवं बेरोजगारों के लिए सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जो कांग्रेस नेताओं को नहीं दिख रहे हैं।

-गुर्जर समाज के लिए वार्ता के द्वार खुले है
यूनुस खान ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुर्जर समाज के लिए सदैव वार्ता का द्वार खुला रखा है और समस्या का समाधान वार्ता के जरिये ही सम्भव है। भाजपा सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत को लेकर चलने वाली पार्टी है।

LEAVE A REPLY