जयपुर। राज्य सरकार की केबिनेट सब कमेटी की बैठक बुधवार दोपहर तीन बजे शासन सचिवालय में होगी। ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य कर्मचारियों के वेतन-भत्तों व वेतन कटौती के मामलों में निर्णय किया जाएगा।
सातवें वेतन आयोग के बावजूद कर्मचारियों के वेतन-भत्ते कम बढ़ने और वेतन से कटौतियों के मसले पर चर्चा करके इसे दूर किया जाएगा, साथ ही वेतन विसंगतियों को लेकर आए प्रतिवेदनों पर भी सुनवाई होगी। बैठक में केबिनेट सब कमेटी समूह में शामिल मंत्री, मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता, एसीएस वित्त समेत अन्य आला अफसर मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग के वेतन-भत्तों में कई तरह की विसंगतियों को लेकर कर्मचारी संगठन गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। सरकार ने कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिए उनसे प्रतिवेदन मांगे है।