चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में तीन चुनावी रैलियां की। इनमें राहुल गांधी ने पंजाब की अकाली सरकार व बादल परिवार के खिलाफ जमकर हमले बोले। इस दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को नहीं छोड़ा। रैलियों में राहुल गांधी ने ऐलान किया कि पंजाब में कांग्रेस जीती तो कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के सीएम होंगे। ऐसे कानून लागू करेगी कांग्रेस सरकार जिससे नशे का कारोबार करने वाले भी डरेंगे। मजाकिया लहजे में राहुल गांधी ने कहा कि आपको कहीं भी जाना हो तो बादल परिवार की बस में ही जाना होगा। यह पंजाब की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था है। हम इसे बदलेंगे। मैंने चार साल पहले भी कहा था कि 70 प्रतिशत यूथ को ड्रग्स ने बर्बाद कर दिया है। तब बादल परिवार ने मेरा मजाक बनाया था, अब पूरा पंजाब वही कह रहा है जो मैंने बोला था। जब भी किसान बादल देखता है तो उसके दिल में खुशी आती है, लेकिन पंजाब में बादल पानी नहीं देते हैं। केजरीवाल दिल्ली के साथ ही पंजाब का भी सीएम बनना चाहते हैं। हम आपसे वादा करते हैं कि पंजाब कोई बाहरी नहीं चलाएगा। अब पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार बनाएंगे। पंजाब में हर बिजनेस और उधोगों मेंं एक ही परिवार का दबदबा है। बादलों ने अपने करीबियों को ताकतवर बनाने पर ध्यान दिया। पंजाब में कांग्रेस की सरकार आएगी तो ड्रग्स, बादल परिवार के खिलाफ और जो ड्रग्स का काम करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि गुरु नानक जी ने कहा है कि सब का सब तेरा। अकाली दल वाले कहते हैं सब का सब मेरा, जनता का कुछ नहीं। राहुल गांधी के बयानों और अकाली परिवार पर हमले को लेकर दर्शकों ने खासा सराहा। चुनावी रैलियों में खासी भीड़ भी रही।

LEAVE A REPLY