जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पवित्र रमज़ान माह शुरू होने पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। राजे ने अपने संदेश में कहा कि रमज़ान का यह पवित्र महीना इंसान को नेकी करने, रोजे एवं नमाज कायम करने के साथ-साथ बुराइयों से बचने और अपने आचरण में शुद्धता लाने की नसीहत देता है।
रहमतों और बरकतों का यह महीना रोजे रखने वालों को आत्म संयम सिखाता है। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम भाई-बहनों से अपील की है कि इस मुबारक महीने में गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करें ताकि सही मायनों में रमज़ान की फज़ीलत हासिल हो सके।