नई दिल्ली। अफगानिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम में हुए बम विस्फोट में कई लोगों की जाने चली गई रौ दर्जनों घायल हो गए हैं। यह विस्फोट अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है। रमजान माह में आतंकी हमले से प्रशासन और सरकार सकते में है कि आतंकी समूह रमजान जैसे पवित्र महीने में भी आतंकी गतिविधियों से परहेज नहीं कर रहे हैं और मासूमों पर हमला कर रहे हैं।
शुक्रवार देर रात यह विस्फोट हुआ है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस हमले से हर कोई सहमा हुआ है। पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरु कर दिया है।