kalayugee
murder

दिल्ली। दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक मालिक ने अपनी ही नाबालिग नौकरानी की बेरहम तरीके से हत्या कर दी। उस नौकरानी का कसूर इतना था कि उसने वेतन मांग लिया था। मालिक ने गुस्से में आकर तलवारनुमा हथियार से नौकरानी पर हमला कर दिया और उसे जगह जगह से काट डाला। मरने वाली नौकरानी का नाम सोनी कुमारी है, जो झाडखण्ड की है।

वह दिल्ली में अपने परिचित के माध्यम से मनजीत से मिली। उसने नौकरी एक घर में मेड नौकरानी का काम दिलवा दिया। लेकिन नौकरी के एवज में मिले पैसों को मनजीत खुद रख लेता था। एक साल तक काम करने के बाद भी उसे पैसा नहीं दिया। इस पर उसने झाडखण्ड जाने का फैसला किया। उसने मनजीत से साल भर की नौकरी का वेतन मांगा, जिसे लेकर दोनों में काफी गरमागरम बहस हुई। गुस्से में आकर मनजीत की हत्या कर दी। फिर उसके शरीर के टुकड़े करके नाले में फैक आया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।

LEAVE A REPLY