जयपुर। राजस्थान के बॉलीवुड सिंगर-डायरेक्टर संजय सोनी स्ट्रगलर के अपकमिंग म्यूजिक एलबम ‘‘पार्टी का बुखार’’ की शूटिंग वर्ल्ड ट्रेड पार्क स्थित रि-पब्लिक लाउंज में सम्पन्न हुईं। इस अवसर पर संजय सोनी, शेखर कड़ेल, संकल्प विधानी और अर्जुन देव पर पार्टी के सीन फिल्माए गए। इसमें बॉयज और गर्ल्स ने डांस सीक्वेंस में म्यूजिक बीट्स पर जमकर डांस किया। बॉलीवुड म्यूजिक एलबम ‘‘पार्टी का बुखार’’ के डायरेक्टर संजय सोनी स्ट्रगलर ने बताया कि संजय-शेखर के म्यूजिक कंपोजिशन में पंकज राव ने कोरियोग्राफी की है। बॉलीवुड अभिनेत्री उषा लोखंडे भी इस म्यूजिक एलबम में विशेष तौर पर नजर आएगी।
जल्द ही यह एलबम नामचीन म्यूजिक चैनल्स पर दर्षकों को उपलब्ध होगा।
संजय सोनी स्ट्रगलर ने कहा कि आज बॉलीवुड में पंजाबी सिंगर्स ने अपना राज कायम कर रखा है और अब हम भी इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं ताकि राजस्थान के टैलेंट को बॉलीवुड के लेवल पर स्थान मिल सके। म्यूजिक एल्बम ‘‘पार्टी का बुखार’’ इसी की एक कड़ी है। इसके अलावा भी हम कई आगामी प्रोजेक्ट्स राजस्थान में शूट करने वाले हैं। हम यह लक्ष्य इसलिए भी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यहां की जनता बहुत सहयोगी है और यहां जगह जगह टैलेंट की भरमार है, जिसे राजस्थानी होने के नाते प्लेटफार्म प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है।