Building, collapses, sardarpura,Jodhpur, people, drowned
Building, collapses, sardarpura,Jodhpur, people, drowned

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार दोपहर में एक पुरानी बहुमंजिला इमारत गिर गई। मलबे में आधा दर्जन से अधिक लोग दब गए। सूचना पर पहुंचे बचाव राहत दल लोगों को निकालने में लगा हुआ है। कुछ लोगों को सकुशल निकाल लिया है। वे अस्पताल में भर्ती है। कुछ लोगों के मलबे में दबे होने का अंदेशा है। बचाव दल के लोग मलबे को हटाने में लगे हुए है।

गिरी हुई इमारत सौ साल पुरानी बताई जा रही हो, जो सरदारपुरा में है। इस इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था। आस-पास के लोगों ने पुरानी इमारत को देखते हुए निर्माण कार्य नहीं करने की कही थी, लेकिन निर्माणकर्ता नहीं माना। आज दोपहर में यह इमारत धमाके के साथ ढह गई। इससे आस-पास के लोगों में हडकम्प मच गया और लोग घरों से बाहर आ गए। शुरुआत में लोगों ने बचाव कार्य करते हुए पत्थर हटाए। फिर बचाव दल और नगर निगम प्रशासन व पुलिस जाप्ता आने से वे बचाव में लग गए।

LEAVE A REPLY