नई दिल्ली। चीन में राष्ट्रीयता की भावना को जाग्रत करने के लिए सरकार ने देश की सभी मस्जिदों पर चीन का राष्ट्रीय झंडा लगाने को कहा है। इस संबंध में मुस्लिम धर्म गुरुओं को निर्देश भी दे दिए हैं। चाइना इस्लामिक एसोसिएशन ने यह निर्देश दिया है। एसोसिएशन ने कहा है कि मस्जिदों के ऊपर चीन का पांच स्टार वाला लाल रंग का राष्ट्रीय झंडा लगाया जाए। यह मुख्य जगह पर लगाया जाए, जो सभी को दिखे।
मुस्लिम कट्टरता पर अकुंश और राष्ट्रीयता की भावना के लिए चीनी सरकार ने यह कदम उठाया है। रमजान महीने में इस आदेश से हर कोई हैरान है। सरकार का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने से राष्ट्रीयता की भावना पनपेगी और वे आदर्श नागरिक बनेंगे। चीन में करीब दो करोड़ मुस्लिम है। कुछ प्रांत मुस्लिम कट्टरता और आतंकवाद से प्रभावित है। मुस्लिम का बौद्ध व अन्य समुदाय में टकराव होता रहा है।