Issuance of challan of Rs 16 lakh in Sapu sub-case against deputy postman and agent

jaipur.राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश एम.एन. भंडारी और न्यायाधीश डी.सी. सोमानी की खंडपीठ ने वर्ष 2००9 में बैकडोर एन्ट्री के जरिए हाईकोर्ट में कनिष्ठ न्यायिक सहायक के पद पर नियुक्त हुए कर्मचारियों को हटाने के एक मई को दिए आदेश को 6 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।

इस संबंध में प्रभावित कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र दायर कर हाईकोर्ट को बताया कि आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जानी है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मावकाश चल रहे हैं। तब तक आदेश की क्रियान्विती को स्थगित किया जाए।

LEAVE A REPLY