जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राजस्थान से गुजरने वाले केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित तीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट पर सैद्धान्तिक सहमति दी है। केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भटिण्डा-अजमेर, दिल्ली-वडोदरा और अमृतसर-काण्डला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाना प्रस्तावित हैं।
अब जून के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री राजे और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में इनको अंतिम रूप दिया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जा सके। राजे ने मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में इन परियोजनाओं के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान में लक्ष्मणगढ़ (अलवर) से शुरू होकर दर्रा (झालावाड़) से गुजरने वाला दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पूर्वी राजस्थान के कई शहरों की दिल्ली, भोपाल तथा अहमदाबाद, वडोदरा से दूरी घटाएगा।
साथ ही राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में नोहर (हनुमानगढ़) से शुरू होकर अजमेर और किशनगढ़ को जोड़ने वाला भटिण्डा-अजमेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और सांगरिया (हनुमानगढ़) से बीकानेर, बाड़मेर और सांचोर को गुजरात के बंदरगाहों से जोड़ने वाला अमृतसर-काण्डला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राजस्थान की तस्वीर बदल देंगे। मुख्यमंत्री के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबन्धक (तकनीकी) एल.पी. पादी ने इन परियोजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जिन बड़े कस्बों के पास से ये परियोजनाएं गुजरेंगी, उनको परियोजना मार्ग से जोड़ने के लिए अतिरिक्त सड़क निर्माण का भी प्रावधान प्रस्तावित है।