Announced, result,CBSE-12, third rank,country, Desh Bopraj, Jaipur
Announced, result,CBSE-12, third rank,country, Desh Bopraj, Jaipur

जयपुर। सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिए हैं। जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल मानसरोवर के छात्र चाहत बोधराज ने देश भर में तीसरी रैंक हासिल की है। वहीं प्रथम स्थान और दूसरे स्थान पर गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चन्द्रा रही।

मेघना को पांच सौ अंकों में 499 तो अनुष्का को 498 अंक हासिल हुए। चाहत बोधराज को 497 अंक मिले हैं। सीबीएसई का इस साल का ओवरआॅल पासिंग परसेंटेज 83.01 रहा है, जो गत वर्ष के मुकाबले एक फीसदी अधिक है। परीक्षा में 11.85 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। गर्ल्स का परीक्षा परिणाम 88.31 फीसदी तो बॉयज का 78.99 फीसदी रहा।

LEAVE A REPLY