जयपुर। राजस्थान के देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे। वे रतनगढ़ से छापर की तरफ कार से जा रहे थे। रास्ते में कार के आगे अचानक एक नीलगाय दौड़ते हुए आ गई। नीलगाय को बचाने के लिए कार चालक ने ब्रेक लगाए, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया।

हालांकि चालक ने कार को संभाल लिया। अचानक ब्रेक लगाने से रिणवा व चालक के मामूली चोटें आई है। गनीमत रही कि इस दौरान आगे-पीछे कोई वाहन नहीं चल रहा था। अन्यथा हादसा हो सकता था।

LEAVE A REPLY