Signs of the Reserve Bank meeting are being used with caution: report

– गुरुवार को भी बैंकों में रही हडताल
जयपुर। सातवें वेतन आयोग के तहत केन्द्र के समान वेतनमान बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को भी बैंककर्मी हडताल पर रहे। अपनी मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने दो दिन की राष्ट्रीय हडताल की घोषणा कर रखी है। कल शुक्रवार से देश भर में बैंक खुलेंगे। बैंककर्मियों के नहीं आने से बैंकों के ताले नहीं खुले और न ही किसी तरह का लेन-देन हो पाया। पूरे प्रदेश में करोड़ों-अरबों रुपया का लेन-देन प्रभावित रहा।

आज बैंककर्मी बैंकों में पहुंचे, लेकिन बैंक के अंदर नहीं गए। बैंक के बाहर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। आरबीआई कार्यालय के बाहर भी सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने चेताया है कि अगर केन्द्र सरकार ने बैंककर्मियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। बैंककर्मियों की हडताल से प्रदेश में 53 सौ बैंक शाखाएं बंद रही और करीब तीस हजार से अधिक बैंककर्मी हडताल पर रहे। बैंक हडताल से आज भी दस हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित रहा। बुधवार को भी बैंकों की हडताल के चलते दस हजार रुपए का लेन-देन प्रभावित रहा था।

LEAVE A REPLY