Road accident

jaipur। चाकसू के कौथूल बाइपास नेशनल हाइवे पर आज सुबह एक पिकअप ने बाईक को मार दी। टक्कर से बाइक सवार मां- बेटी की मौत हो गई। बाइक चालक पिता व दूसरी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। चाकसू थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह नेशनल हाइवे पर एक तेज रफतार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार चाकसू निवासी हनुमान, पत्नी अनिता व दो बेटियों खुशी और गरिमा के साथ जा रहा था।

जोरदार हुई टक्कर में अनिता व गरिमा की मौके पर ही मौत हो गई. हनुमान और खुशी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। घायलों को उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है।

LEAVE A REPLY