-महाराणा प्रताप जयंती
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि राजस्थान की वीर प्रसूता भूमि ने अनेक शूरवीरों को जन्म दिया है, इनमें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम बडे गर्व से लिया जाता है।

महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा और आत्म गौरव के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रताप न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश की आन-बान-शान का प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे प्रताप के संघर्षमयी और स्वाभिमानी जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा का संकल्प लें तथा राजस्थान को विकास के शिखर पर पहुंचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उनको नमन करते हुए कहा कि त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी महाराणा प्रताप का जीवन शौर्य एवं संघर्ष का प्रतीक था।

गहलोत ने कहा कि महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, त्याग और बलिदान का संदेश हम सबके लिए प्रेरणादायी है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात कर देश-प्रदेश की सेवा करने के जज्बे को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY