Under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi, the Union Cabinet has approved the proposal of the National Financial Information Authority (NFRA) and a post of Chairman for NFRA, three posts of full-time members and one post of Secretary for NFRA.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की रविवार को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में किसानों की आय दोगुनी करने और प्रमुख योजनाओं में प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों चर्चा की जाएगी। न्यू इंडिया 2022 के लिए विकास एजेंडा को बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

संचालन परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपालों, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं। उधर, इस बैठक को लेकर सीएम वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में आज आयोजित बैठक में राजस्थान के प्रोजेक्ट व लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई। बीकानेर हाउस में सीएम वसुंधरा राजे ने सीएस डीबी गुप्ता समेत अन्य आला अफसरों के साथ बैठक की। इसमें केबिनेट मंत्री राजपाल सिंह, युनूस खान, रामप्रताप आदि मौजूद रहे। सीएम राजे ने राजस्थान के प्रोजेक्टों की समीक्षा की। साथ ही आगामी प्रोजेक्ट व मुद्दों के बारे में मंथन किया।

संचालन परिषद किसानों की आय दोगुनी करने, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष पिछड़े जिलों का विकास जैसी प्रमुख योजनाओं में प्रगति और महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा कर सकती है।नीति आयोग न्यू इंडिया 2022 के लिए रणनीति दस्तावेज या विकास एजेंडा पर कुछ समय से काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY