नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सैमसंग को प्रीमियम टीवी की बिक्री में 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के जनरल मैनेजर पीयूष ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, टीवी का कुल बाजार 5,000 करोड़ रुपए का है, जिसमें 7-8 फीसदी की ग्रोथ हो रही है। पीयूष ने कहा कि अभी सैमसंग के पास 30 प्रतिशत मार्केट शेयर है।
अक्टूबर तक कंपनी इसे बढ़ाकर 33 फीसदी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम टीवी की तरफ बढ़ रहे हैं, जिनकी कीमत एक लाख से डेढ़ लाख रुपए के बीच है। उन्होंने बताया कि ग्राहक 40 इंच और इससे ऊपर के साइज वाले टीवी पसंद कर रहे हैं।