PM Modi, fitness challenge, DGP Gallhotra, ips officers, showed up, gym, phq
PM Modi, fitness challenge, DGP Gallhotra, ips officers, showed up, gym, phq

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिटनेस चेलेंज को राजस्थान के पुलिस अफसरों ने स्वीकार करते हुए आज अपनी फिटनेस दिखाई। डीजीपी राजस्थान ओ.पी.गल्होत्रा के नेतृत्व में आईपीएस अफसर पुलिस मुख्यालय की जिम में पसीना बहाया और अपनी फिटनेस प्रदर्शित की। कुछ आईपीएस व दूसरे अफसरों ने योगासन भी किया।

फिटनेस चैलेंज को राजस्थान पुलिस के फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट पर भी लाइव प्रसारण किया गया। गल्होत्रा के अलावा सीनियर आईपीएस पीके सिंह, एनआरके रेड्डी, राजीव दासोत, डीसी जैन, यूआर साहू, जंगा श्रीनिवास राव, हेमंत प्रियदर्शी, भूपेन्द्र दक, बीजू जॉर्ज जोसफ, वी.के.सिंह, महेन्द्र चौधरी समेत सभी अफसर फिटनेस दिखाते दिखे। हाल ही पीएम मोदी ने फिटनेस वीडियो जारी करते हुए कर्नाटक सीएम कुमार स्वामी, चालीस साल के ऊपर के आईपीएस अफसर और टेबल टेनिस खिलाड़ी को नोमिनेट करके फिटनेस चेलेंज दिया था। इसे देश के सभी अफसरों ने स्वीकार करते हुए अपने वीडियो जारी कर रहे हैं। डीजीपी गल्होत्रा ने सभी रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षकों को फिटनेस चेलेंज के लिए नोमिनेट किया है।

LEAVE A REPLY