जयपुर। केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री राज्यवद्र्धन राठौड़ ने शनिवार को उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान की आधार शिला रखी। राठौड़ ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सदैव तत्पर है। उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य एवं आधुनिक खेल सुविधाओं के विकास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने खेल गांव का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर होने को मेवाड़ वासियों सहित संपूर्ण देशवासियों के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप केवल मेवाड़ ही नही अपितु पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और उनकी जयंती पर युवा प्रतिभाओं के लिए इस नवीन कार्य का शुभारंभ हम सभी के लिए गौरव का विषय है।
केंद्रीय राज्य मंत्री राठौड़ एवं अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर मैदान की आधारशिला रखी एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहर के समीप खेल सुविधाओं के विस्तार एवं विकास के लिए इतना विस्तृत स्थान होना बड़ी बात बताया एवं यूआईटी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को इसके योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए प्राइवेट सेक्टर एवं अन्य संस्थाओं का सहयोग लेने की बात कही तथा सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
राठौड़ ने खेल गांव में संचालित राइफल शूटिंग रेंज का भी अवलोकन किया एवं वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे निशानेबाजों एवं उनके कोच से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सभी अतिथियों ने यहां पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया , उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, नगर निगम महापौर चंद्र सिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, समाजसेवी प्रमोद सामर, जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता,नेहरु युवा केन्द्र के राज्य निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित, जिला युवा समन्वयक भवन अमरावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कोच, खिलाड़ी एवं शहर की खेल प्रतिभाएं मौजूद रही।